India vs Sri Lanka 1st test match is going on in Kolkata. While playing the test against Sri Lanka, Cheteshwar Pujara made amazing record in the history of test cricket. Pujara becomes the third cricketer from India who did batting in all the 5 days of a test match. Before Pujara ML Jaysimha in 1960 and Ravi Shastri in 1984 made this record. The most special thing about this record is all the three players of India including Jaysimha, Shastri and Pujara, all of them made this record in Kolkata's Eden Garden. Know this story in more detail, watch this video.
भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने अपने नाम एक ख़ास रिकॉर्ड बनाया. दरअसल पुजारा ने श्रीलंकाई टीम के ख़िलाफ़ टेस्ट खेलते हुए लगातार पाँचों दिन क्रीज़ पर बने रहे. चेतेश्वर ऐसा करने वाले देश के तीसरे खिलाड़ी है. इस मैच के लिए चेतेश्वर पुजारा ने हर दिन कितने रन बनाए जाने इस वीडियो में. आपको बता दें कि इसके पहले यह कारनामा एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री ने कर दिखाया है. इस रिकॉर्ड को और विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो.